गुजरात चुनाव के नतीजों से पूर्व संध्या पर कांग्रेस कोर कमिटी की
मीटिंग:-रिपोर्ट ­:- छिछोलेदार
--------------- ­--------------- ­--------------- ­--------------- ­---

सोनिया गाँधी :- तो तैयार हैं न सब कल के लिए???
बेनी प्रसाद :- हाँ मैडम जी, मै बिलकुल तैयार हूँ ... मैंने नया कुरता
धोती ख़रीदा है|
राजीव शुक्ला :- हैं !!! नया कुरता धोती ?? लेकिन किस लिए ??
बेनी प्रसाद :- हाँ शुक्ला बाबू .. कल मोदी को गुलदस्ता देने जायेंगे न
इसलिए मैंने महँगा वाला कुरता धोती ख़रीदा है
सोनिया गाँधी :- बकवास बंद करो , बेनी | जब देखोतब महंगा महंगा ... अक्ल
तो दो कौड़ी की नहीं है
सुन लो सब ध्यान से .. कल मेरे लल्ला पर कोई आंचनहीं आनी चाहिए
सलमान खुर्शीद :-
आप निश्चिंत रहिये मैडम जी ..मै बाबा के लिए अपनी जान भी दे दूँगा
दिग्विजय सिंह :- मेरे होते हुए फ़िक्र करने कीजरूरत ही नहीं है .... हम
जीतेंगे तो राहुल बाबाके कारण और अगर हारे तो इसमें RSS का हाथ होगा
अहमद पटेल :- मै तो अपना स्तीफा ले कर ही आया हूँ .... आप अभी ही रख
लीजिए ... कल मै घर से बाहर नहीं निकलूंगा
चिदंबरम :- सिब्बल बाबू , आप तो जोड़ घटाव गुना भाग में माहिर हैं .. कुछ
ऐसा theory क्यों नहीं इजाद करते की धरती कल ही खत्म हो जाए एक दिन पहले
ही
सिब्बल :- अब इसमें मै क्या कर सकता हूँ ... मायावालों ने ये कैलेण्डर
बनाया है .... मैडम जी अगरकहें तो CBI का डर दिखाया जा सकता है माया
वालों को
धरती खत्म होने का जिक्र आते ही सब राहुल बाबा की चिंता छोड़ कर अपनी
चिंता करने लगे ....
और मैडम जी ने जब देखा की सब बाबा को छोड़ कर खुद को बचाने पर चर्चा कर
रहे हैं तो उन्होंने मीटिंग खत्म कर दी और राहुल बाबा केसाथ
ज्योतोरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट कोले कर चांदनी चौक के लिए निकल पड़ी
क्योंकि उन्हें बाबा और उनके दोस्तों के लिए सैंटा क्लोज का ड्रेस खरीदना
था. Original source:- CLICK HERE