वो Dbms पढ़ा रहे थे,
हम उन्हें देख रहे थे,
वो लग रही थी,
Database के record जैसी,
मुझे बनना था,
उस record की primary key,
उनकी आँखों की table से,
मेरे दिल की table में,
एक अजीब सा नशा,
Transaction हो रहा था,
उनकी एक मुस्कराहट पे,
सारी acid property,
दिल में satisfied हो जाती थी,
एक पल,
उनकी नजर हम पे पड़ी,
की हम देख रहे थे उन्ही,
फिर उन्होंने हमसे पूछा,
“What is an entity”,
बस बढ़ गयी उनसे दिल्लगी,
कुछ यूँ सवालों को दौर चलता
रहा,
मैं खामोश मदहोश खड़ा रहा,
अंत: में वो चिल्लाई,
कुछ तो बता दे मेरे भाई,
टूट गया ये दिल,
सुनकर word भाई,
अब क्या बयान करू,
कैसी रही यह बेवफाई....
5 Responses to “DBMS की बेवफाई”
आच्छा हें पर इस से और अद्दिक अच्छा हो सकता था
आच्छा हें पर इस से और अद्दिक अच्छा हो सकता था
Haan bhi mujhe bhi laga tha bt.... Woh kya hain naa dbms yaad nhi aa rhi thi.... Vaise thnkx for ur advice....
इसमें अगर एक्सटर्नल का रोल भी जोड़ देता तो और भी मजा आता
ऐसे सवाल पूछे जिसका जवाब हमें कभी आता ही नहीं था!
haan bhai tera kehna sahi hain bt main yaha par baat sirf classroom ki kar rha hu
Post a Comment